उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में पीएम मोदी से मिलीं राज्यपाल, चमोली में राहत बचाव कार्यों की दी जानकारी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूज

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने चमोली जनपद में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जारी राहत-बचाव कार्यों की वर्तमान स्थिति से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया.

दिल्ली में पीएम मोदी से मिलीं राज्यपाल
दिल्ली में पीएम मोदी से मिलीं राज्यपाल

By

Published : Feb 24, 2021, 10:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल और प्रधानमंत्री के बीच प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.

दिल्ली में पीएम मोदी से मिलीं राज्यपाल.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने चमोली जनपद में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जारी राहत-बचाव कार्यों की वर्तमान स्थिति से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया. इसके साथ ही राज्यपाल ने प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की. साथ ही बताया कि वह जल्द ही प्रदेश का व्यापक भ्रमण भी करने वाली हैं.

पढ़ें-देहरादून में बोले CM, दिल्ली दौरे से प्रदेश को मिली हजारों करोड़ की विकास योजनाएं

बता दें कि, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी शिष्टाचार भेंट की थी. इस दौरान प्रदेश में चल रहे सड़क निर्माण के कार्यों को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details