देहरादून: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल और प्रधानमंत्री के बीच प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने चमोली जनपद में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जारी राहत-बचाव कार्यों की वर्तमान स्थिति से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया. इसके साथ ही राज्यपाल ने प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की. साथ ही बताया कि वह जल्द ही प्रदेश का व्यापक भ्रमण भी करने वाली हैं.