देहरादून: मकर संक्रांति के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान सेवा भारतीय संस्था के 100 से अधिक बच्चों को खिचड़ी परोसी गयी. वहीं, बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुये राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बच्चे सफल लोगों से प्रेरणा लें. बच्चे जीवन में बड़े सपने देखें और उनको पूरा करने के लिये परिश्रम, लगन व निष्ठा से कार्य करें.
राजभवन में खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी सहयोग राशि
राज्यपाल मौर्य ने बच्चों से अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बाल्यकाल से ही समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और मानव कल्याण के कार्यों में सक्रिय योगदान दें. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मौर्य ने बच्चों को अन्नपूर्णा सांई ट्रस्ट द्वारा भेंट किये गये न्यूट्रिशन पाउडर, पंजाबी महासभा द्वारा भेंट किये गये ट्रैक सूट भी वितरित किये. इसके साथ ही राज्यपाल ने सेवा भारती की शिक्षिकाओं को शॉल भेंट किये.
राम मंदिर निर्माण में राज्यपाल ने किया आर्थिक सहयोग
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सहयोग राशि भेंट की. राज्यपाल मौर्य ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण भारतीय जनमानस की आकांक्षाओं, भावनाओं और आस्था का प्रतीक है. मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम सामाजिक-सांस्कृतिक समरसता का संदेश देने वाले जन-नायक है.