उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ऋषिकेश AIIMS में भर्ती - उत्तराखंड की राज्यपाल को ऋषिकेश एम्स भर्ती किया गया

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार को बताया था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सोमवार को उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है. उनके इलाज के लिए पांच डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

uttarakhand-governor-baby-rani-maurya
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

By

Published : Nov 23, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 6:22 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान) में भर्ती कराया है. रविवार शाम को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऋषिकेश एम्स ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर राज्यपाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया

कोविड-19 इलाज के लिए उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सोमवार दोपहर ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है. उनके उपचार के लिए एम्स अस्पताल प्रशासन ने 5 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित की है. यह टीम दैनिक तौर से राज्यपाल के स्वास्थ्य संबंधी निगरानी करेगी.

पढ़ें-राजाजी पार्क से करोड़ों की बाघिन ढाई महीने से लापता, कैमरों को दे गई गच्चा !

इस बारे में एम्स अस्पताल प्रशासन के डीन प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि राज्यपाल को दोपहर के समय एम्स में भर्ती किया गया है. इससे पहले उनका सीटी स्कैन किया गया था और कोविड-19 जांच के लिए सैम्पल भी लिए गये थे. इसके साथ ही अन्य सभी आवश्यक जांच भी की गयी हैं. फिलहाल वह पूर्ण तौर से स्वस्थ हैं.

Last Updated : Nov 23, 2020, 6:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details