ऋषिकेश: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान) में भर्ती कराया है. रविवार शाम को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऋषिकेश एम्स ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर राज्यपाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी.
कोविड-19 इलाज के लिए उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सोमवार दोपहर ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है. उनके उपचार के लिए एम्स अस्पताल प्रशासन ने 5 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित की है. यह टीम दैनिक तौर से राज्यपाल के स्वास्थ्य संबंधी निगरानी करेगी.