देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति त्योहार की बधाई दी. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोरोनाकाल में लोगों को जागरूक एवं सतर्क रहकर मकर संक्रांति पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति सूर्य, नदियों और जल स्रोतों की उपासना के साथ ही पर्यावरण के संरक्षण का भी संदेश देता है.
राज्यपाल और CM ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं - Dehradun News
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति त्योहार की बधाई दी. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोरोनाकाल में लोगों को जागरूक एवं सतर्क रहकर मकर संक्रांति पर्व मनाने की अपील की .
राज्यपाल और CM
पढ़ें:मकर संक्रांति पर हरिद्वार के इन घाटों पर लगाए डुबकी, मिलता है हजार गुना फल
वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विट कर प्रदेश वासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी. वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि उत्तराखंड का लोकपर्व मकरैणी, खिचड़ी संग्रांद, उत्तरैणी, घुघुतिया त्यार, मरोज त्योहार की आप सबि तैं भौत-भौत शुभकामना. हमरी लोक संस्कृति कि पछ्याण कु यु पर्व आप सबि का जीवन म राजी खुशी लाऊ, सूर्य भगवान सि इनि प्रार्थना च.