देहरादून: उत्तराखंड शासन की तरफ से दो महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं. इसमें एक आदेश Apheresis machine से लिए जाने वाले प्लाज़्मा की कीमतों से जुड़ा है, तो दूसरा आदेश गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में कोविड-19 बायोलॉजी लैब की स्थापना से. लिहाजा, इन सुविधाओं के धरातल पर उतरने के बाद कोविड मरीजों को काफी फायदा होगा.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने अब सरकारी और निजी अस्पतालों में प्लाज्मा लिए जाने के लिए कीमतें तय कर दी हैं. शासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार अब Apheresis machine से प्लाज्मा या प्लेटलेट लिए जाने के लिए एक निश्चित कीमत देनी होगी. हालांकि, प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सालय के जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए यह कीमत नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर तय की गई है. जबकि, निजी वार्ड में भर्ती मरीजों को इसके लिए ज्यादा कीमत देनी होगी। आदेश के अनुसार जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों को ₹9000 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. तो वहीं, प्लाज्मा के लिए निजी वार्ड या प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीजों को इसके लिए ₹12000 खर्च करने होंगे.