देहरादून:कोरोना वायरस के बीच उत्तराखंड सरकार की तैयारियां लगातार चल रही हैं. ऐसे में आज विधानसभा सत्र में प्रदेश की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा में यह घोषणा की कि सरकार इस विपदा की घड़ी में सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और पत्रकारों का बीमा करवाएगी. हालांकि कोरोना वायरस लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे लोगों को पहले ही राज्य सरकार वॉरियर्स घोषित कर चुकी है. राज्य सरकार ने यह फैसला उस वक्त लिया है जब लोगों के मन में कोरोना को लेकर बेहद डर बना हुआ है.
गौर हो कि प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री हर कोई यही अपील कर रहा है कि वह किसी ना किसी तरह से स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मियों का हौसला बढ़ाये. किसी भी तरह से इन सभी लोगों का हौसला ना डगमगाए. इसी को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज विधानसभा में सफाईकर्मी, पत्रकार, पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों का बीमा करवाने की घोषणा की है.