उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2019 में उत्तराखंड के नाम कई कीर्तिमान, जीते 4 बड़े नेशनल अवॉर्ड - उत्तराखंड ने जीते 4 नेशनल अवॉर्ड

साल 2019 में उत्तराखंड राज्य को 4 बड़े नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जिससे उत्तराखंड राज्य की छवि का अच्छा सन्देश देश-दुनिया में गया है.

uttarakhand government
4 बड़े नेशनल अवॉर्ड

By

Published : Dec 31, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 8:11 PM IST

देहरादूनःसाल 2019 उत्तराखंड राज्य के लिए कई मायने में बेहद खास रहा तो कई मामलों में निराशा भी हाथ लगी. राज्य के हिस्से में न सिर्फ कई बड़ी सौगातें आयीं, बल्कि 2019 में राज्य को श्रेष्ठ राज्य के अलावा फिल्म, कृषि और स्वच्छ भारत मिशन के तहत नेशनल अवॉर्ड भी मिले. वैसे उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियां अन्य राज्यों से भिन्न है. राज्य न सिर्फ सीमित संसाधनों में सिमटा हुआ है बल्कि अपनी सीमित संस्थानों के बावजूद तमाम क्षेत्रों में अन्य राज्यों से बेहतर प्रदर्शन दे रहा है. यही वजह है कि उत्तराखंड राज्य को श्रेष्ठ राज्य के अवॉर्ड के साथ ही 2019 में कई नेशनल अवॉर्ड मिले.

2019 में उत्तराखंड के नाम कई कीर्तिमान


"स्वच्छ भारत मिशन" (ग्रामीण) में मिले 7 अवॉर्ड
6 सितंबर 2019 को उत्तराखंड राज्य को श्रेष्ठ राज्य का अवॉर्ड मिला है. इसके साथ ही राज्य ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कुल 7 अवॉर्ड हासिल किए. जिसमें श्रेष्ठ जनपद, श्रेष्ठ नमामि गंगे ग्राम और स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप-2019 के साथ ही प्रदेश ने महिला चैंपियन, स्वच्छ आईकॉनिक स्थल-तृतीय चरण कैटेगरी अवॉर्ड शामिल है.

पढ़ेंः अलविदा 2019: पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा साल, अपराध में भी हुई बढ़ोत्तरी

  • उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य का अवॉर्ड मिला.
  • उत्तरकाशी जिले को श्रेष्ठ जनपद का अवॉर्ड मिला.
  • उत्तरकाशी जनपद के बगोरी गांव को श्रेष्ठ गंगा ग्राम का अवॉर्ड मिला.
  • हरिद्वार की अजीतपुर पंचायत को श्रेष्ठ नामामि गंगे ग्राम का अवॉर्ड मिला.
  • चमोली जिले के माणा गांव को स्वच्छ आईकॉनिक स्थल का अवॉर्ड मिला.
  • "शक्ति स्वयं सहायता समूह" की अध्यक्ष गीता मौर्या को महिला चैम्पियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
  • भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के चंद्रप्रकाश को समर इंटर्नशिप- 2019 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

खाद्यान उत्पादन श्रेणी-2 के लिए "कृषि कर्मण अवॉर्ड"
कृषि को बढ़ावा देने को लेकर किसानों की मेहनत और सरकार के प्रयास के चलते साल 2017-18 में खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी-II में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उत्तराखंड राज्य को कृषि कर्मण पुरस्कार के लिए चुना गया है. आगामी 3 जनवरी 2020 को बंगलुरू में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से ये पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा. जिसकी जानकारी 18 सितंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ट्वीट कर दी थी.


"सर्वश्रेष्ठ फिल्म संवर्धन हितैषी राज्य" का नेशनल अवॉर्ड
उत्तराखंड राज्य को सर्वश्रेष्ठ फिल्म संवर्धन हितैषी राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस साल विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित साल 2017-18 के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने उत्तराखंड राज्य को सर्वश्रेष्ठ फिल्म संवर्धन हितैषी राज्य" के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा था. हालांकि इन दो सालों में राज्य में विभिन्न भाषाओं की 200 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग हो चुकी है.

पढ़ेंः अलविदा 2019: एक हजार से अधिक बार डोली धरती, हिमालयी क्षेत्रों में पड़ा असर

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड
राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने और अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराने को लेकर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-2018 के अन्तर्गत उत्तराखंड राज्य का चयन किया था. 23 दिसम्बर 2019 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत उत्तराखंड को 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट' के प्रथम पुरस्कार से सम्मनित किया था.

Last Updated : Dec 31, 2019, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details