देहरादून: प्रदेश सरकार लगातार पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित करने के प्रयासों में जुटी हुई है. इसी के तहत राज्य सरकार की ओर से ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम-स्टे योजना चलाई जा रही है. जिसमें उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम-स्टे नियमावली-2020 के प्राविधानों के अंतर्गत पहले चरण में टिहरी और उत्तरकाशी के एक-एक ट्रैकिंग सेंटर अधिसूचित किए जा चुके हैं. दूसरे चरण में ट्रैकिंग सेंटर के प्रस्ताव बागेश्वर-1, पिथौरागढ़-1, चमोली-1, उत्तरकाशी-2, टिहरी-4 में अधिसूचित किया गया है.
वहीं, तीसरे चरण में टिहरी-2, चमोली-1, पिथौरागढ़-2 और रुद्रप्रयाग-1 ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर अधिसूचित के लिए प्रस्तावित है. सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम-स्टे योजना का उद्देश्य ट्रैकिंग टूरिज्म की संभावनाओं वाले दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए आवासीय सुविधाएं स्थापित कर राज्य में साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाई प्रदान करना है. ऐसे में राजकीय सहायता देकर सरकार, स्थानीय लोगों को सशक्त कर रही है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकें. साथ ही पलायन पर भी अंकुश लग सकें.
ये भी पढ़ें: नंदप्रयाग-घाट सड़क के चौड़ीकरण की मांग पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, समर्थन में उतरे 70 से अधिक गांव