उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादियों में जाना है तो कोरोना टेस्ट करवाना होगा आवश्यक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो रहा विचार

उत्तराखंड में अब शादी कार्यक्रमों का हिस्सा बनना है तो आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. जल्द तीरथ सरकार शादियों में आने वाले मेहमानों के लिए कोरोना जांच को अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है.

weddings-in-uttarakhand
weddings-in-uttarakhand

By

Published : May 15, 2021, 11:00 AM IST

Updated : May 15, 2021, 12:05 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. उत्तराखंड में अब शादी कार्यक्रमों का हिस्सा बनना है तो आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब राज्य सरकार प्रदेश में शादियों को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहा है. राज्य सरकार अब जल्द ही शादियों में आने वाले मेहमानों के लिए कोरोना जांच को अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है.


बता दें कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार न केवल 18 मई के बाद भी कर्फ्यू को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है, बल्कि अब राज्य सरकार ने शादी के कार्यक्रमों पर सख्ती बरतने का भी निर्णय ले लिया है. इसको लेकर राज्य में अब शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया जाने वाला है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बात की है और जल्द ही इस निर्णय को आदेशों के रूप में जारी किया जाएगा.

पढ़ें:सुरकंडा देवी मंदिर के पास जल्द लगेगा डॉप्लर रडार, आपदा मंत्री ने किया निरीक्षण

बता दें कि, राज्य सरकार में शादी समारोह में 20 लोगों के ही शामिल होने की बाध्यता रखी है. लेकिन अब आंकड़ा बढ़ने के साथ इस पाबंदी को और भी सख्त करने का विचार चल रहा है. जिसके बाद इन 20 लोगों को भी कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट लेकर ही शादी समारोह में आना होगा. राज्य सरकार मानती है कि प्रदेश में शादी समारोह के चलते बड़ी संख्या में मामले बढ़ रहे हैं.

Last Updated : May 15, 2021, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details