देहरादून:उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड के लगभग 10 लाख छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. फैसले में इस बात के लिए मंजूरी मिल गई है कि अब सरकारी और एडेड स्कूलों में कक्षा 12 तक सभी छात्र छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक दी जाएंगी. अब तक यह सुविधा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ही दी जा रही थी.
कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने बताया कि अभी तक भी हमारे स्कूलों में निःशुल्क कॉपी किताब और भोजन दिया जा रहा था, लेकिन ये सुविधा अभी तक अनुसूचित जाति के बच्चों को क्लास 9 से 12वीं तक के लिए ही थी. लेकिन अब ये फैसला और बड़ा किया गया है कि अब ये सुविधा कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को दी जाएगी. सबसे खास बात यही है की इसमें कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा. ये सुविधा सभी वर्ग के बच्चों को मिलेगी. लेकिन ये सुविधा सिर्फ सरकारी और एडेड स्कूलों को ही दी जाएगी.