देहरादून: कोरोना काल में उत्तराखंड सरकार ने बुजुर्गों को घर बैठे सुविधाएं देने की कवायद शुरू कर दी है, जिसके लिए उपनल को आदेश जारी किए गये हैं. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं.
बता दें कि इसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इन सेवाओं का कुछ शुल्क भी निर्धारित किया जाएगा. इन सेवाओं में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर, टेक्नीशियन, ड्राइवर, रसोइया इत्यादि की सर्विस शामिल होगी.
फिलहाल, शुरुआती चरण में सरकार हल्द्वानी शहर के कुछ क्षेत्रों में इस योजना को शुरू करेगी. इसके लिए मल्टी सर्विस सेंटर स्थापित किए जाएंगे और 2 महीने के अंदर अगर रिस्पांस अच्छा रहता है तो योजना को आगे बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़े:सचिवालय में कुंभ बैठक में दौरान नरेंद्र गिरि की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
उपनल के जरिये वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी होने वाली इस होम सर्विस में प्रशिक्षित युवाओं का पंजीकरण किया जाएगा. जिसमें डिप्लोमा होल्डर्स, कामगार और श्रमिकों का पंजीकरण किया जाएगा. पंजीकरण में भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को प्राथमिकता दी जाएगी. इन सेवाओं के लिए उपनल शुल्क भी निर्धारित करेगा. साथ ही उपनल के पास ये सभी रिकॉर्ड सुरक्षित होंगे.