देहरादून:प्रदेश भर में स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही त्रिवेंद्र सरकार ने पाइप लाइन की मरम्मत करने वाले प्लंबरों के लिए कुछ खास प्लान किया है. जल जीवन मिशन के तहत त्रिवेंद्र सरकार राज्य में हर घर तक नल पहुंचाने के प्रयास में है. ऐसे में इसी कार्यक्रम के तहत हजारों लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की भी सरकार ने कोशिश की है. इसके मद्देनजर त्रिवेंद्र सरकार प्लंबर के काम को लेकर राज्य स्थापना पर बड़ी घोषणा करने जा रही है.
उत्तराखंड में जल जीवन मिशन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके तहत हर घर तक नल पहुंचाने के प्रयासों के साथ स्वरोजगार दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत 14 लाख ग्रामीण कनेक्शन और करीब इतने ही शहरी कनेक्शन के साथ कुल मिलाकर 24 लाख घरों में कनेक्शन दिए गए हैं. जबकि 2024 तक प्रदेश में हर घर तक नल पहुंचाने का भी लक्ष्य तय किया गया है.
ऐसे में सरकार ने इस मिशन से होने वाले स्वरोजगार को भी फोकस किया है. इसी दिशा में सरकार पानी के पाइप लाइन ठीक करने वाले उन प्लंबर पर फोकस करने जा रही है. जिनको इस मिशन से जोड़कर स्वरोजगार दिया जा सकता है.