उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में प्लंबर के लिए सरकार का बड़ा प्लान, राज्य स्थापना पर होगी घोषणा - State Foundation Day

जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के मुखिया सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हर घर तक नल पहुंचाने के प्रयासों में है. इसी कार्यक्रम के तहत हजारों लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की भी सरकार ने कोशिश की है.

ETV BHARAT
राज्य स्थापना पर होगी घोषणा

By

Published : Nov 7, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 5:39 PM IST

देहरादून:प्रदेश भर में स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही त्रिवेंद्र सरकार ने पाइप लाइन की मरम्मत करने वाले प्लंबरों के लिए कुछ खास प्लान किया है. जल जीवन मिशन के तहत त्रिवेंद्र सरकार राज्य में हर घर तक नल पहुंचाने के प्रयास में है. ऐसे में इसी कार्यक्रम के तहत हजारों लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की भी सरकार ने कोशिश की है. इसके मद्देनजर त्रिवेंद्र सरकार प्लंबर के काम को लेकर राज्य स्थापना पर बड़ी घोषणा करने जा रही है.

उत्तराखंड में जल जीवन मिशन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके तहत हर घर तक नल पहुंचाने के प्रयासों के साथ स्वरोजगार दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत 14 लाख ग्रामीण कनेक्शन और करीब इतने ही शहरी कनेक्शन के साथ कुल मिलाकर 24 लाख घरों में कनेक्शन दिए गए हैं. जबकि 2024 तक प्रदेश में हर घर तक नल पहुंचाने का भी लक्ष्य तय किया गया है.

ऐसे में सरकार ने इस मिशन से होने वाले स्वरोजगार को भी फोकस किया है. इसी दिशा में सरकार पानी के पाइप लाइन ठीक करने वाले उन प्लंबर पर फोकस करने जा रही है. जिनको इस मिशन से जोड़कर स्वरोजगार दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :निरंजनपुर मंडी में जल्द फल और सब्जियों की होगी ग्रेडिंग, मशीन का सफल रहा ट्रायल

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की वह राज्य स्थापना के मौके पर प्लंबर के लिए कुछ खास प्लान करने जा रहे हैं, ताकि राज्य में लाखों परिवारों तक पहुंचने वाली पाइप लाइन के कामों से इन्हें जोड़ा जा सकें. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि न केवल प्लंबर बल्कि पाइप लाइनों को लगाने वाले ठेकेदारों को भी इससे काम मिला है, अकेले हरिद्वार में ही 1100 ठेकेदार इस मिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

Last Updated : Nov 7, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details