देहरादून: हिमालयी राज्यों को केंद्र से खास तवज्जों मिलने की मांग लंबे समय से उठती रही है. वहीं अब हिमालयी राज्यों के हितों को उत्तराखंड से साधने की तैयारी चल रही है. देहरादून के मसूरी में प्रस्तावित हिमालयी राज्यों के सम्मेलन के जरिए इन राज्यों की आर्थिक स्थिति और केंद्र से जरूरी मदद को लेकर मसौदा तैयार किया जाएगा.
गौर हो कि उत्तराखंड में अब इन राज्यों की मौजूदा स्थिति और इनके योगदान समेत केंद्र से जरूरी मदद को लेकर मसौदा तैयार किया जाएगा. इसके लिए 28 जुलाई की तारीख तय की गई है जब सभी राज्य देहरादून के मसूरी में एक मंच पर दिखाई देंगे. देश के हिमालयी राज्यों के लिए पहली बार एक खास मसौदा तैयार किया जाने वाला है जिसमें इन राज्यों की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय स्थिति का एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा.
यही नहीं इन राज्यों के आर्थिकी को लेकर भी मसौदा तैयार होगा साथ ही केंद्र से जरूरी मदद पर भी यह राज्य एक मंच पर आकर चिंतन करेंगे. पहाड़ों की रानी मसूरी में हिमालय कॉन्क्लेव के इस कार्यक्रम को किए जाने की फिलहाल तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन के जरिए हिमालई राज्यों की विषम भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए एक खास ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा. ड्राफ्ट को तैयार कर नीति आयोग को भी सौंपा जाएगा.