उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिग्री कॉलेज में मंत्री रावत ने किया शौर्य दीवार का अनावरण, बोले- उच्च शिक्षा में जल्द लागू होगी नई एजुकेशन पॉलिसी - कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

प्राथमिक शिक्षा के बाद अब उत्तराखंड सरकार उच्च शिक्षा में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने जा रही है. आगामी 16 अक्टूबर को देश के शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा एनईपी-2020 का शुभारम्भ किया जायेगा. ये बात कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने एक कार्यक्रम में कही.

Uttarakhand government
Uttarakhand government

By

Published : Oct 14, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 7:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज राजकीय महाविद्यालय सुद्धोवाला देहरादून में शौर्य दीवार का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शौर्य दीवार से युवाओं को देशभक्ति की प्रेरण मिलेगी, इसके लिये प्रत्येक शिक्षण संस्थान में शौर्य दीवार होना जरूरी है. शौर्य दीवार अदम्य साहस का प्रतीक है, जिससे छात्र-छात्राओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी

साथ ही उन्होंने कहा कि नवसृजित महाविद्यालय की तमाम समस्याओं को शीघ्र दूर कर दिया जायेगा. महाविद्यालय को दो माह के भीतर भूमि उपलब्ध करा दी जायेगी, इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं. राज्य सरकार ने नवसृजित महाविद्यालय में तीन संकाय खोले हैं, जिसमें विज्ञान, कला एवं वाणिज्य शामिल है. तीनों संकायों के खुलने अब छात्र-छात्राओं को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
पढ़ें-उच्च शिक्षा में भी जल्द लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, मंत्री धन सिंह रावत ने दी जानकारी

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में प्राचार्यों एवं प्रोफेसरों की पूर्ण तैनाती कर दी गई है, ताकि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन को कई समस्या न आये. राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा के बाद अब उच्च शिक्षा में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने जा रही है. आगामी 16 अक्टूबर को देश के शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा एनईपी-2020 का शुभारम्भ किया जायेगा.

डॉ रावत ने बताया कि नई शिक्षा नीति-2020 लागू होने के बाद छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा तो मिलेगी. साथ ही उन्हें अपनी पसंद के पाठ्यक्रम एवं विषयों को चुनने का अवसर भी मिलेगा. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीएस मेहरा ने प्रथम वर्ष तीन संकाय मिलने पर उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से देहरादून शहर में एक महाविद्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे राज्य सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 14, 2022, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details