देहरादून: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज राजकीय महाविद्यालय सुद्धोवाला देहरादून में शौर्य दीवार का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शौर्य दीवार से युवाओं को देशभक्ति की प्रेरण मिलेगी, इसके लिये प्रत्येक शिक्षण संस्थान में शौर्य दीवार होना जरूरी है. शौर्य दीवार अदम्य साहस का प्रतीक है, जिससे छात्र-छात्राओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी
साथ ही उन्होंने कहा कि नवसृजित महाविद्यालय की तमाम समस्याओं को शीघ्र दूर कर दिया जायेगा. महाविद्यालय को दो माह के भीतर भूमि उपलब्ध करा दी जायेगी, इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं. राज्य सरकार ने नवसृजित महाविद्यालय में तीन संकाय खोले हैं, जिसमें विज्ञान, कला एवं वाणिज्य शामिल है. तीनों संकायों के खुलने अब छात्र-छात्राओं को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
पढ़ें-उच्च शिक्षा में भी जल्द लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, मंत्री धन सिंह रावत ने दी जानकारी