उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मात्र एक रुपए में मिलेगा पानी का कनेक्शन: त्रिवेंद्र सरकार का एलान

सरकार की इस घोषणा के बाद पानी के कनेक्शन को लेकर अब आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. न तो इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे देने होंगे और न ही इससे जुड़ी हुई कार्यवाही में समय लगेगा.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 6, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 8:39 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी पहुंचाने के लक्ष्य को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने और आसान कर दिया है. त्रिवेंद्र सरकार ने इसके लिए पानी के कनेक्शन की दर को खत्म करते हुए अब इसे महज एक रुपए कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 2024 तक इस लक्ष्य को पूरा करने की समय सीमा भी तय की है. हालांकि जल जीवन मिशन के तहत फिलहाल काम चल रहा है, लेकिन उत्तराखंड में इस लक्ष्य को आसानी से अचीव करने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने एक नया फैसला लिया है.

त्रिवेंद्र सरकार का एलान

पढ़ें-डीजल महंगा होने से महंगी हुई सब्जियां, 25 से 200 फीसदी तक बढ़े दाम

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने फैसला लिया कि अब पानी के कनेक्शन के लिए ग्राहक को सिर्फ एक रुपए का भुगतान करना होगा. अभी तक पानी का कनेक्शन लेने के लिए लोगों को 2350 रुपए विभाग को देने पड़ते थे. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग कनेक्शन के लिए इस रकम का भुगतान करने में परेशानी महसूस करते थे, ऐसे में कनेक्शन लेने के लिए दी जाने वाली रकम को समाप्त करते हुए अब महज एक रुपए में कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है.

बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल पहुंचाने के साथ ही गुणवत्ता युक्त यानी स्वच्छ जल भी पहुंचाने की चुनौती है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details