उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में MSME उद्योग की राह आसान, सरकार NOC और लाइसेंस में देगी छूट - एमएसएमई के लिए छूट देगी उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड में उद्योग लगाने की राह आसान होने जा रही है. इसके लिए सरकार अब एमएसएमई उद्योग में एनओसी और लाइसेंस में छूट देनी की तैयारी कर रही है.

uttarakhand-government-will-give-exemption-for-msme-noc-and-license
उत्तराखंड में MSME उद्योगों की राह होगी आसान

By

Published : Oct 9, 2020, 6:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में छोटे एमएसएमई उद्योगों की राह अब और ज्यादा आसान हो गई है. अब जल्द ही सरकार एमएसएमई उद्योग में एनओसी और लाइसेंस प्रक्रिया में छूट देने जा रही है. जिसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

उत्तराखंड उद्योग विभाग द्वारा एमएसएमई उद्योग को स्थापित करने के लिए उद्योगपति द्वारा अलग-अलग विभागों से ली जाने वाली एमएसएमई और लाइसेंस प्रक्रिया में छूट को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसे शासन में उद्योग अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को भेजा गया है.

उत्तराखंड में MSME उद्योगों की राह होगी आसान

पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: प्रसिद्ध अल्मोड़ा के दशहरे पर कोरोना का साया, बदला स्वरूप

बता दें कि उत्तराखंड में एमएसएमई उद्योग लगाने के लिए अब तक दो दर्जन से ज्यादा विभागों से एनओसी लेनी पड़ती थी. कई लाइसेंस अथॉरिटी से इसके लिए लाइसेंस बनाना पड़ता था.

पढ़ें-कृषि मंत्री ने बजट आवंटित न होने पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए निर्देश

लैंड यूज भवन निर्माण प्राधिकरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फायर, फूड लाइसेंस, कारखाना अधिनियम ये कुछ ऐसे लाइसेंस और एनओसी हैं, जो कि उद्यमियों को लेने पड़ते थे. इसमें काफी समय लग जाता था. मगर अब विभाग द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव में इन सभी औपचारिकताओं को लेकर 3 साल की छूट रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details