देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि इस बार भी पिछले साल की तर्ज पर सरकार कृषि और बागवानी के क्षेत्र में बीजों में किसानों को 75 फीसदी सब्सिडी देने जा रही है. जिसकी संस्तुति मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कर चुके हैं.
गौरतलब है कि पहले प्रदेश में कृषि और बागवानी के बीजों में 50% सब्सिडी का ही प्रावधान हुआ करता था. लेकिन पिछले साल कोरोना काल में कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने इसे बढ़ाकर 75% कर दिया था. वहीं इस बार भी सरकार किसानों को यही लाभ देने जा रही है.