देहरादून: राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कवायद में जुट गई है. इसी क्रम में सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पताल और स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र खोलने वालों को अनुदान देने की योजना बना रही है. हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी अभाव है, जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए मैदानी जिलों का रुख करना पड़ता है. ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के मकसद से ये निर्णय लिया गया है. हालांकि इन निजी अस्पतालों को बाद में अटल आयुष्मान योजना से संबद्ध किया जाएगा.
पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पतालों को प्रोत्साहित करेगी सरकार - स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी
प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं अब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार निजी अस्पतालों को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड: खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, नई नियमावली बनाने के निर्देश
वहीं, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि बीते दिनों आयुष्मान भारत योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. जिसमें ये बात सामने आई थी कि पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पतालों की संख्या बहुत कम है. इसके साथ ही इंदु कुमार पांडेय ने जो रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें भी इस बात का जिक्र किया गया था. वहीं स्वास्थ्य विभाग को ऐसा प्लान बनाना चाहिए ताकि पर्वतीय क्षेत्रों में जो निजी अस्पताल या फिर नर्सिंग होम बनाना चाहते हैं, उनको प्रेरित किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिसपर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया है. लिहाजा अब एक पॉलिसी बनाई जाएगी और फिर एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर सरकार के समक्ष मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.