देहरादून:वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार का वित्तीय संसाधन काफी प्रभावित हुआ है. जिसके चलते वित्त विभाग ने अनुपूरक बजट के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में वित्त सचिव अमित नेगी ने आदेश जारी कर सभी विभागों से 15 अक्टूबर तक अनुपूरक मांग के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सचिव ने अनुपूरक प्रस्ताव के तहत विभागों को बचत होने पर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को भी कहा है.
वित्त विभाग के अनुसार राज्य सरकार किसी भी सूरत में कुल संसाधनों से अधिक के खर्च का अनुमान जारी नहीं कर सकती है. वित्त विभाग को आशंका है कि बचत होते हुए भी अनुपूरक में खर्च का प्रस्ताव करने पर खर्च से अधिक के प्रस्ताव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस स्थिति को देखते हुए वित्त विभाग ने अनुपूरक मांगों में वचनबद्ध (वेतन, पेंशन, ब्याज आदि) पर खर्च, बाह्य सहायता, केंद्र सहायतित योजनाओं, आकस्मिक निधि प्रतिपूर्ति आदि के प्रस्तावों को उपलब्ध कराने को कहा है. इसके साथ ही विभागों को निर्देश दिए हैं कि प्रतिपूर्ति के पूर्व के लंबित मामलों के प्रस्ताव भी उपलब्ध कराए जाएं.