देहरादून:उत्तराखंड शासन ने दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. पिछले कई दिनों से चर्चाएं थी कि कुछ पीसीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर सूची तैयार की जा रही है. बुधवार को दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले की जानकारी ने इन चर्चाओं को सही साबित किया. जिन दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं इसमें देहरादून स्मार्ट सिटी के एसीईओ और रुद्रप्रयाग के एडीएम के पद पर तैनात अफसरों का नाम शामिल है.
शासन की तरफ से जारी आदेश में स्मार्ट सिटी के एसीईओ पीसीएस अधिकारी श्याम सिंह राणा की जिम्मेदारी बदली गई है. जानकारी के अनुसार श्याम सिंह राणा को अब एडीएम रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गई है. उधर दूसरी तरफ श्याम सिंह राणा से रिवेन्यू बोर्ड के स्टाफ अफसर की भी जिम्मेदारी वापस लेने की चर्चाएं हैं.
पढे़ं-सीएम धामी की आबकारी विभाग में ताबड़तोड़ कार्रवाई, डीईओ देहरादून समेत कईयों पर हुआ एक्शन