देहरादून: उत्तराखंड शासन ने कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. इसके अलावा एक सचिवालय सेवा के अधिकारी की भी जिम्मेदारी बदली गई है. शासन द्वारा किए गए तबादलों में खास बात यह है कि तबादला सूची में निधि यादव को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. जिन पर आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है.
उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली है. इस बार कुल 10 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. इसमें 6 आईएएस अधिकारी शामिल हैं, जबकि तीन पीसीएस अधिकारी और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी की जिम्मेदारी बदली गई है. खास बात यह है कि तबादला सूची में निधि यादव को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. जिन पर आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है. दरअसल, हाल ही में निधि यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस को खुली जांच करने की मंजूरी शासन की तरफ से दी गई थी.
पढ़ें-IAS ट्रांसफर पर बोले गणेश जोशी- विभागों को जागीर समझने वालों को हटाया, अब DM-SSP का नंबर