देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने वन विभाग में अवैध निर्माण समेत अनियमितताओं के मामले में तीन IFS अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Action against 3 IFS Officers) की है. सरकार ने दो आईएफएस अधिकारियों को निलंबित किया है. जबकि, एक आईएफएस अधिकारी को देहरादून मुख्यालय अटैच किया गया है.
बता दें कि उत्तराखंड वन विभाग में कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) के भीतर अवैध निर्माण समेत अनियमितताओं के मामले में आखिरकार सरकार ने अपना चाबुक चला दिया है. ऐसे में सरकार ने प्रदेश के तीन IFS अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. कैंपा की जिम्मेदारी संभाल रहे जेएस सुहाग को जहां निलंबित किया गया है. वहीं, पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति मामले में चर्चाओं में रहने वाले किशनचंद को भी सस्पेंड किया गया है.