देहरादून:प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में स्वास्थ्य महकमे ने साढ़े चार हजार स्टाफ नर्सों की नियुक्ति करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो प्रदेश में स्टाफ की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को स्टाफ नर्स मिलने से कुछ राहत जरूर मिलेगी.
दरअसल, इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड मानकों के तहत प्रदेश के अस्पतालों में करीब पांच हजार स्टाफ नर्सों की जरूरत है. ऐसे में शासन ने स्टाफ नर्सों की कमी को दूर करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट को प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा था. स्वास्थ्य महकमे ने साढ़े चार हजार स्टाफ नर्सों की भर्ती करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. इस संबंध में उत्तराखंड के डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती के मुताबिक, प्रदेश मे चिकित्सकों और स्टाफ नर्सों की कमी बनी हुई है. ऐसे में आईपीएचएस मानकों के तहत 5 हजार स्टाफ नर्सों की जरूरत है. अस्पतालों मे स्टाफ की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने करीब साढ़े 4000 नर्सों को भर्ती करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. ऐसे में शासन द्वारा शीघ्र ही स्टाफ नर्सों की नियुक्ति संबंधी शासनादेश मिलने बाद प्रदेश में स्टाफ नर्सों की कमी दूर हो जायेगी.