देहरादून: विभिन्न प्रदेशों से राज्य सरकार हजारों की संख्या में उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को वापस ला रही है. उत्तराखंड सरकार द्वारा लाई गई मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत इन बेरोजगारों को प्रदेश में रोके रखने के लिए एमएसएमई सेक्टर के छोटे उद्योगों में सरकार द्वारा कई रियायतें दी गई हैं. वहीं भाजपा ने सरकार की इस पहल को मास्टर स्ट्रोक बताया है.
गुरुवार और शुक्रवार को बड़ी संख्या में उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को सरकार वापस लाई है. कुशल और योग्य युवाओं को प्रदेश में रोके रखने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है. इसमें अलग-अलग सेक्टर के छोटे से लेकर बड़े उद्योगों में सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में एक बड़ी रकम इन उद्योगों को दी गई है, जिससे इन उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.