उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना' शुरू, प्रवासी बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड सरकार विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी लोगों को वापस ला रही है. इन बेरोजगारों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत रोजगार देने की शुरुआत की गई है. मकसद है कि अब पलायन रुके.

uttarakhand
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

By

Published : May 9, 2020, 10:32 AM IST

देहरादून: विभिन्न प्रदेशों से राज्य सरकार हजारों की संख्या में उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को वापस ला रही है. उत्तराखंड सरकार द्वारा लाई गई मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत इन बेरोजगारों को प्रदेश में रोके रखने के लिए एमएसएमई सेक्टर के छोटे उद्योगों में सरकार द्वारा कई रियायतें दी गई हैं. वहीं भाजपा ने सरकार की इस पहल को मास्टर स्ट्रोक बताया है.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू.

गुरुवार और शुक्रवार को बड़ी संख्या में उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को सरकार वापस लाई है. कुशल और योग्य युवाओं को प्रदेश में रोके रखने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है. इसमें अलग-अलग सेक्टर के छोटे से लेकर बड़े उद्योगों में सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में एक बड़ी रकम इन उद्योगों को दी गई है, जिससे इन उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: बारिश और ओलों ने फसल की बर्बाद, काश्तकारों ने मांगा मुआवजा

वहीं, सरकार के इस कदम की उत्तराखंड भाजपा ने सराहना करते हुए कहा कि यह कदम पलायन को रोकने के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने वाला है. दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विरेंद्र बिष्ट ने कहा, कि लाखों की संख्या में कुशल युवा आज प्रदेश में बेरोजगार हैं और प्रदेश सरकार द्वारा अगर इनकी कुशलता और इनके हुनर को पहचानते हुए इन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है तो वो काबिल-ए-तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details