देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के दौरान भी स्वास्थ्य सेक्टर में हुई खरीद को लेकर घोटाले के आरोप लग रहे हैं. खास बात यह है कि सत्ताधारी विधायक की तरफ से लगाए गए इन घोटालों के आरोपों पर भाजपा की सरकार ही मौन साधे हुए है, हालांकि अब भी भाजपा विधायक को इन मामलों की जांच होने की उम्मीद है.
कोरोना संक्रमण को लेकर साल 2020 में हुई स्वास्थ्य संबंधी खरीद सवालों के घेरे में हैं. भाजपा विधायक ने देहरादून के अस्पतालों में हुई इन खरीद पर भारी अनियमितता होने के आरोप लगाए हैं. चौंकाने की बात यह है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह तक को इन शिकायतों की जानकारी है, लेकिन विधायक की शिकायत के एक हफ्ते बाद भी अब तक न तो स्वास्थ्य संबंधी इस खरीद पर कोई जांच हुई है और न ही इस को लेकर सरकार आने वाले दिनों में कोई कदम उठाती हुई दिखाई दे रही है.
पढ़ें-पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का ट्वीट में 'अधूरा ज्ञान', कांग्रेस ने पूछा- कहां है सल्ट विधानसभा?