उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूडान में फंसे उत्तराखंड के 7 लोग, गृह विभाग ने भारत सरकार को भेजी रिपोर्ट, जारी किया टोल फ्री नंबर - गृह विभाग ने भारत सरकार को भेजी रिपोर्ट

उत्तराखंड के 7 लोग सूडान में फंसे हुए हैं. इसकी जानकारी उत्तराखंड के गृह विभाग ने दी है. अफ्रीकी देश सूडान में गृह युद्ध की वजह से ये लोग फंसे हुए हैं. उधर, जो लोग सूडान में फंसे हैं, उनके परिजन काफी चिंतित हैं.

Sudan civil war
उत्तराखंड के 7 लोग सूडान में फंसे

By

Published : Apr 24, 2023, 8:50 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 8:56 PM IST

सूडान में फंसे उत्तराखंड के 7 लोग.

देहरादून:अफ्रीकी देश सूडान में गृह युद्ध के हालातों के बीच भारत समेत दूसरे कई देशों के नागरिक यहां फंस गए हैं. सूडान में भारत के भी करीब 4000 लोग फंसे हुए हैं, उनमें से उत्तराखंड के 7 लोगों की जानकारी सामने आई है. इसकी रिपोर्ट उत्तराखंड के गृह विभाग ने भारत सरकार को भेज दी है.

गौर हो कि अफ्रीकी देश सूडान इन दिनों गृह युद्ध से जूझ रहा है और यहां देश के कई नागरिकों के फंसने की खबर है. खास बात यह है कि उत्तराखंड के 7 लोग भी सूडान में फंसे हुए हैं. सूडान में चल रहे गृह युद्ध के बाद से ही भारत सरकार लगातार विभिन्न राज्यों से उनके नागरिकों की जानकारी मांग रही है.

इस कड़ी में उत्तराखंड गृह विभाग ने भी ऐसे 7 लोगों की जानकारी तैयार कर भारत सरकार को भेज दी है, जो कि इस समय सूडान में ही गृह युद्ध के बीच फंसे हैं. इनमें से कुछ लोगों से पिछले कई दिनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ेंःअफ्रीकी देश सूडान के गृह युद्ध में फंसे देहरादून के नंद किशोर, परिजनों ने लगाई वापसी की गुहार

बताया जा रहा है कि गृह युद्ध के बीच इन लोगों में डर का माहौल है और कुछ लोगों को खाने पीने के सामान की भी कमी होने लगी है. सूडान में फंसे हुए लोगों में देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी निवासी एक-एक व्यक्ति हैं. जबकि 4 लोग हरिद्वार जिले के हैं. हरिद्वार के यह सभी 4 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं.

फंसे लोगों का विवरणः

  • देहरादून के नंद किशोर(उम्र 64 वर्ष) सूडान में फंसे हैं. उनका परिवार देहरादून के कुआंवाला में वार्ड नंबर 97 में रहता है. नंद किशोर से अभी संपर्क नहीं हो पा रहा है.
  • टिहरी जिले के मोर सिंह (उम्र 36 वर्ष). मोर सिंह यहां रोजगार के लिए गए थे. वो नईगांव दोगी पट्टी मुनिकी रेती के रहने वाले हैं. उनसे अब संपर्क नहीं हो पा रहा है.
  • रुद्रप्रयाग जिले के जयपाल सिंह(उम्र 48 वर्ष) सूडान में नौकरी के लिए गए थे. जयपाल उछना गांव जखोली ब्लॉक के रहने वाले हैं.
  • जुनैद अली, सलमा त्यागी, जुनेद त्यागी, इनायत त्यागी हरिद्वार से रहने वाले हैं. सभी एक ही परिवार से हैं.

इन सभी की रिपोर्ट तैयार कर उत्तराखंड गृह विभाग ने भारत सरकार को भेज दी है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी टोल फ्री नंबर 112पर इसके लिए लोगों से संपर्क करने के लिए कहा गया है. यही नहीं, जिला स्तर पर भी पुलिस की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं.

Last Updated : Apr 24, 2023, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details