ऋषिकेश: शहर को मेट्रो सिटी बनाने की कवायद तेज कर दी गई है. हरिद्वार से ऋषिकेश और नेपाली फॉर्म से देहरादून के लिए मेट्रो लाइन बिछाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 11 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. इसके लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का कहना है कि हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों ही शहर आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि, प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक ऋषिकेश में गंगा स्नान और तीर्थ यात्रा करने पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों की सहूलियत को देखते हुए मेट्रो का प्रोजेक्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है.