उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा बजट प्रस्ताव, जल्द शुरू होगा मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम - ऋषिकेश हिंदी समाचार

ऋषिकेश में मेट्रो लाइन बिछाने के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को बजट का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश सरकार का आभार जताया है.

metro project
उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

By

Published : Jun 12, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:10 PM IST

ऋषिकेश: शहर को मेट्रो सिटी बनाने की कवायद तेज कर दी गई है. हरिद्वार से ऋषिकेश और नेपाली फॉर्म से देहरादून के लिए मेट्रो लाइन बिछाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 11 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. इसके लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है.

उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव


विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का कहना है कि हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों ही शहर आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि, प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक ऋषिकेश में गंगा स्नान और तीर्थ यात्रा करने पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों की सहूलियत को देखते हुए मेट्रो का प्रोजेक्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: सचिवालय में सामने आया कोरोना से जुड़ा मामला, उच्च शिक्षा अनुभाग सील

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष का कहना है, कि मेट्रो शुरू होने के बाद आमजन को काफी हद तक राहत मिलेगी. साथ ही समय की भी बचत होगी. इसके अलावा यहां के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा. कई लोग रोजगार से जुड़ सकेंगे.

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details