देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के मरीजों में टोसीलीजुमेब इंजेक्शन की मांग भी बढ़ती जा रही है. लेकिन भारी डिमांड के कारण मरीजों को सही समय पर यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. हालांकि अगर ये इंजेक्शन कही मिल भी रहे हैं तो दुकानदार इन्हें महंगे दामों पर बेच रहे हैं. इसे देखते हुए उत्तराखंड शासन ने कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए टोसीलीजुमेब इंजेक्शन की आपूर्ति को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.
टोसीलीजुमेब इंजेक्शन के इस्तेमाल पर सरकार की नजर, नई SOP जारी
उत्तराखंड सरकार ने टोसीलीजुमेब इंजेक्शन के इस्तेमाल के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है.
टोसीलीजुमेब इंजेक्शन के इस्तेमाल पर सरकार की नजर
प्रभारी स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए टोसीलीजुमेब इंजेक्शन की आपूर्ति की जाएगी और कोविड के मामलों में टोसीलीजुमेब इंजेक्शन का विवेकपूर्ण उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए ये मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा.
- कोरोना मरीजों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली टोसीलीजुमेब इंजेक्शन दवा उपलब्ध होने पर केवल DCH और मेडिकल कॉलेजों/ उत्तराखंड राज्य के संस्थानों को जारी किया जाएगा. इसके अलावा किसी अन्य निजी या व्यक्तिगत पर्चे पर ये दावा नहीं दी जाएगी.
- इस दवा के लिए जो भी डॉक्टर परामर्श देगा, उस डॉक्टर या अस्पतालों को निर्धारित प्रारूप और विद्वत हस्ताक्षर के साथ ही जारी करने वाले प्राधिकरण से अनुरोध करना होगा. आवश्यकता के अनुसार दिन में दो बार प्रोजेक्ट किया जा सकता है.
- चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष को डॉक्टर या संबंधित अस्पताल द्वारा दवा के लिए आवेदन भेजा जाएगा. कुमाऊं मंडल के जिलों में दवा के लिए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष को आवेदन भेजेंगे. इसके लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के डॉ एसआर सक्सेना का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (9412327887, ईमेल- drsrsaxena@gmail.com) जारी किया गया है.
- गढ़वाल मंडल के जिलों में दवा के लिए दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून को आवेदन भेजेंगे. इसके लिए दून मेडिकल कॉलेज के डॉ नारायण जीत सिंह का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (8279869646, drmadhulata@gmail.com) जारी किया गया है.
- संबंधित एचओडी आवश्यक चिकित्सक और सीसी को रिटर्न ईमेल से अपनी सिफारिशें भेजेंगे और नीचे नामित नोडल अधिकारियों को भेजेंगे.
- महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने दो नोडल अधिकारियों को नामित किया है. जिसमें से एक अधिकारी कुमाऊं और दूसरा अधिकारी गढ़वाल मंडल के क्षेत्रों के लिए दवा के भंडारण और दवा जारी करने के की जिम्मेदारी दी गई है. कुमाऊं मंडल के लिए डॉ रश्मि पंत (9756826562, nainitalcmol@gmail.com) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
- इसी तरह गढ़वाल मंडल के लिए डॉ कैलाश गुंज्याल (7500280838, cmodehreen@gmail.com) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. ये दोनों नोडल अधिकारी दवा विभागों के संबंधित एचओडी की सिफारिश पर दवा जारी करेंगे. अस्पताल द्वारा उपयोग की गई दवा या किसी भी अनुपयोगी दवा की खाली शीशी नोडल अधिकारी को जमा करना अनिवार्य है.
- नोडल अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि दवा DCH और मेडिकल कॉलेज/संस्थान को भुगतान पर जारी की जाएगी. भुगतान डीडी के माध्यम या फिर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया जा सकता है. इसके लिए शासन ने बकायदा बैंक अकाउंट नंबर के साथ ही इंजेक्शन की कीमत भी जारी कर दी है.
इस बैंक अकाउंट में करें भुगतान
- Bank - Punjab National Bank, Sahastradhara Road.
- name - Directorate of Medical Health and FW UK CMRF.
- A/C number -4925000100052107.
- IFSC Code - PUNB0492500.
- Amount - INR 33,956.43 (with GST) per injection.