उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बेकाबू होता कोरोना, शादी में मेहमानों की संख्या पर पाबंदी, जानें नए नियम - उत्तराखंड में शादी समारोह की नई गाइडलाइन

कोरोना वायरस के केस बढ़ने का सिलसिला जारी है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू, बाहर से आने वाले नागरिकों के टेस्ट और शादी समारोह में जुटने वाली भीड़ को लेकर कई कदम उठाए हैं.

शादी
शादी

By

Published : Apr 12, 2021, 7:57 PM IST

देहरादून: देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर फैला रहा है. जिसने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. यहीं कारण है कि उत्तराखंड सरकार अब पहले ही तरह कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठा रही है. देहरादून में नाइट कर्फ्यू के बाद शासन ने शादियों में लोगों की संख्या को लेकर भी नया आदेश जारी किया है.

जारी किए गए आदेश.

पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ में भीड़ देख एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को आया गुस्सा, बताया- महामारी फैलाने वाला इवेंट

सोमवार के उत्तराखंड शासन की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है उसमें स्पष्ट किया गया है कि शादियों में 200 लोगों की ही अनुमति होगी. इसके अलावा शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा. बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे है. इसी वजह से सरकार भी सख्ती करने के मजबूर हो रही है. ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details