देहरादून:उत्तराखंड स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को लेकर एक बार फिर उम्मीदें जगने लगी है.हालांकि इंस्टीट्यूट के लिए साल 2015 से ही कोशिशें जारी हैं. मगर अब राज्य सरकार ने इसके लिए 50 करोड़ का बजट जारी कर एक बार फिर से इंस्टीट्यूट को लेकर तेजी दिखाई है.
राज्य में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को स्थापित करने के लिए राज्य सरकार फिर सक्रिय होने लगी है. इसी कड़ी में त्रिवेंद्र सरकार ने विशेष फंड से 50 करोड़ का बजट स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए जारी किया है. इस बजट के जरिए संस्थान के लिए संसाधन जुटाने और निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.