देहरादून:उत्तराखंड के सभी जिलों में जिला योजनाओं के तहत किये जाने वाले कार्यों के लिए उत्तराखंड शासन ने 110 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. गौर हो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में आय व्ययक में प्रावधानित जिला योजना के लिए 110 करोड़ रुपये वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई हैं, जिसका आदेश उत्तराखंड शासन ने जारी कर दिया है.
जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले के सभी खर्चे को ई-पेमेंट की व्यवस्था के तहत कोषागार के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा. यही नहीं विभिन्न विभागों द्वारा हर तीसरे महीने में अनुमोदित योजनाओं पर खर्च हुए पैसे के बिल को जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा. इसके साथ ही जो योजनाएं एक वर्षीय है, ऐसे में अगर वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत में धनराशि बच जाती है तो उस धनराशि को जमा कराया जाएगा.