उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: उत्तराखंड सरकार ने केंद्र को दिया लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव - Uttarakhand government proposed

लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को उत्तराखंड सरकार अब प्रदेश में लागू करेगी.

cm rawat
सरकार ने केंद्र को दिया लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव

By

Published : Apr 8, 2020, 4:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होता देख कैबिनेट ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को उत्तराखंड सरकार अब प्रदेश में लागू करेगी. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को दिया है.

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. राज्य में जमातियों के आने से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन नहीं हटाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में सीमा डेंटल कालेज को बनाया आइसोलेशन वॉर्ड

मदन कौशिक के मुताबिक जिस तरह से कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वह राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय है. जिन क्षेत्रों में जमाती रह रहे थे, उन इलाकों को भी लॉकडाउन किया गया है. साथ ही संदिग्ध जमातियों को क्वारंटाइन भी किया गया है. अब उत्तराखंड में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details