देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होता देख कैबिनेट ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को उत्तराखंड सरकार अब प्रदेश में लागू करेगी. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को दिया है.
उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. राज्य में जमातियों के आने से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन नहीं हटाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है.