देहरादून:कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत को अब जल्द ही वैक्सीन मिलने जा रही है. बताया जा रहा है कि इसी साल दिसंबर तक भारत में वैक्सीन पहुंच जाएगी. इसके साथ ही वैक्सीनेशन का भी काम शुरू कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने भी कहा कि भारत में जल्द कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीन पहुंचने वाली है.
दुनियाभर के लगभग सभी देश इन दिनों कोरोना से जूझ रहे हैं. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सभी देश कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इसी साल दिसंबर तक देश को कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी.
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां शुरू पढ़ें-अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आरबीएम स्टॉक समेत 10 डंपर सीज
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज इसका खुलासा करते हुए कहा कि इसी साल दिसंबर तक भारत को वैक्सीन मिल जाएगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान के जरिए बहुत जल्द कोरोना का दौर खत्म होगा. सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने इस साल के अंत तक वैक्सीन भारत में आने की बात कही है. इस तरह प्राथमिकता तय करके वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा.
पढ़ें-'Unlock with precautions' के साथ बढ़ना होगा आगे, पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
एक तरफ जहां भारत में वैक्सीन पहुंचने जा रही है तो वहीं उत्तराखंड में भी इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके लिए वैक्सीनेशन को लेकर ट्रेंड लोगों को तैयार करने, कोल्ड स्टोरेज की जरूरत को पूरा करने समेत वैक्सीनेशन की पूरी डिटेल के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने का पूरा प्रोटोकोल बनाने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें-फॉरेस्ट गार्ड भर्ती धांधली को लेकर 13 अक्टूबर को सचिवालय कूच करेगी NSUI
यही नहीं केंद्र ने अब तक जो बात कही है उसके अनुसार फ्रंटलाइन वॉरियर को सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी. हालांकि स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि इसके लिए केंद्र से प्रॉपर गाइडलाइन मिलेंगी. उसी के हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी.