देहरादून:उत्तराखंड में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए सरकार शिक्षा व्यवस्था में कई बड़े बदलाव करने जा रही है. इस कड़ी में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को एक समान यूनिफॉर्म में लाने की तैयारी की है.
जिसके बाद नए शिक्षा सत्र से सभी छात्र-छात्राएं एक जैसी यूनिफार्म में दिखाई देंगे. आपको बता दें कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत छात्रों को ड्रेस के लिए धनराशि दी जाती है और प्रदेश में कक्षा 8 तक करीब 6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं.
ये भी पढ़े: सिंगल यूज प्लास्टिक: जन जागरुकता अभियान चलाएगा उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग
एक तरफ जहां छात्रों के लिए बड़े निर्णय लिए गए हैं तो वहीं, दूसरी तरफ शिक्षकों का पूरी तरह से शैक्षणिक कार्य में उपयोग करने के लिए भी निर्णय लिया गया है. इसमें एससीईआरटी के तहत शिक्षकों की ट्रेनिंग के मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षा सत्र में ऐसी किसी भी ट्रेनिंग को नहीं कराया जाएगी क्योंकि, इससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है. शिक्षको की ट्रेनिंग अब मई और जून महीने में करवाई जाएगी.
बहरहाल, सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार की कोशिशें जारी है. जिसके लिए सरकार कुछ बड़े बदलाव की करने जा रही है. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग द्वारा लिए जा रहे इन फैसले शिक्षा व्यवस्था के लिहाज से बेहतर मानें जा सकते हैं.