उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: नर्सिंग भर्ती ऑडियो वायरल मामले की जांच के आदेश

ईटीवी भारत (ETV BHARAT) की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. प्रदेश में नर्सिंग भर्ती को लेकर चल रही कवायद के बीच संविदा नर्सों के कथित ऑडियो वायरल (nursing recruitment audio viral) मामले पर शासन ने ईटीवी भारत की ख़बर का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 30, 2021, 7:21 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती कथित ऑडियो वायरल (nursing recruitment audio viral) मामले पर शासन ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लिया है. उप सचिव ने देहरादून शहर कोतवाल को पत्र लिखकर जांच करने के आदेश दिए हैं.

सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से वायरल ऑडियो को लेकर नर्सिंग भर्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले को सबसे पहले ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया. साथ ही वायरल ऑडियो के साथ ही व्हाट्सएप चैट को सबूत के तौर पर प्रकाशित किया.

शासन ने इस मामले पर वायरल ऑडियो क्लिप की प्रमाणिकता की पुष्टि कर प्रकरण की जांच करने व उक्त जांच में तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. इस मामले पर उप सचिव मुकेश कुमार राय (Deputy Secretary Mukesh Kumar Rai) की ओर से देहरादून शहर कोतवाली को पत्र देकर निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ेंः नर्स भर्ती परीक्षा को लेकर वायरल ऑडियो पर बढ़ा विवाद, नर्सिंग कर्मियों ने उठाई जांच की मांग

ये है पूरा मामला

उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती को लेकर ऑडियो और चैट वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवतियां नर्सिंग कर्मियों के नियमितीकरण के लिए पैसों के लेनदेन से जुड़ी बातें कर रही हैं. कथित ऑडियो में एक तरफ 500 एनएचएम संविदा नर्सिंग कर्मियों से एक-एक लाख रुपये इकट्ठा कर करोड़ों रुपये जुटाने की बात कही जा रही है. दूसरी तरफ यह भी दावा किया जा रहा है कि अब तक नर्सिंग भर्ती परीक्षा के स्थगित होने में भी इन्हीं कर्मियों का हाथ है.

ऑडियो क्लिप में एक युवती दो अलग-अलग युवतियों से फोन पर कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर बनाई गई योजना की जानकारी लेते सुनाई दे रही हैं. हालांकि, यह करोड़ों रुपए किसको देने हैं, इस पर खुलासा नहीं हुआ. लेकिन इसमें किसी बड़े स्तर के शख्स से नियमितीकरण कराने की बात की जा रही है. जाहिर है कि इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अब तीरथ सरकार सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है.

ये भी पढ़ेंःकटघरे में तीरथ सरकार, नियुक्तियों में धांधली का आरोप! चैट और ऑडियो वायरल

ईटीवी भारत के पास पुख्ता सबूत

इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो हमारे हाथ कुछ ऐसे व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट सबूत के तौर पर मिले हैं, जिनमें नर्सिंग कर्मियों के द्वारा इस मामले पर बेहद संदिग्ध बातें लिखी गई हैं. इस चैट से जाहिर होता है कि नर्सिंग संविदा कर्मियों ने कुछ ऐसी योजना बनाई थी जो सही नहीं थी. व्हाट्सएप चैट में नर्सिंग कर्मी इस मामले को सभी से छिपाने और मामले पर खुले रूप से नहीं बोलने की हिदायत दे रहे हैं. चैट में उस युवती का भी नाम लिया जा रहा है, जिसने यह ऑडियो लीक किया है.

ऑडियो में 10 जुलाई को परीक्षा का दावा

इस मामले में विभिन्न अस्पतालों में संविदा पर काम कर रहे नर्सिंग कर्मी परीक्षा को स्थगित करने के साथ खुद के नियमितीकरण की मांग कर रही हैं. इन कर्मियों की तरफ से लगातार कई मंत्रियों से भी मुलाकात कर अपनी शर्तों को रखा गया है. उधर कथित ऑडियो में कथित नर्सिंग कर्मी परीक्षा स्थगित करने के पीछे किसी विशेष वजह का जिक्र कर रहे हैं. यही नहीं, कथित ऑडियो में 10 जुलाई के आसपास परीक्षा होने तक का दावा किया जा रहा है. ऐसे में एक-एक लाख का कलेक्शन जल्द से जल्द करने की बात हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details