उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिवाली से पहले सीएम धामी का SDRF को तोहफा, 11 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर रेस्क्यू में मिलेगा भत्ता - स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स

Incentive allowance on rescue to SDRF उत्तराखंड सरकार ने 11 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू करने पर भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है. इन रेस्क्यू टीम के सदस्यों को 1500 और हजार रुपए भत्ता दिया जाएगा.

sdrf
एसडीआरएफ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 4:55 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एसडीआरएफ) के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में अब एसडीआरएफ को प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है. यह आदेश जारी होने के बाद एसडीआरएफ में रेस्क्यू कार्यों से जुड़े अफसर और कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिल पाएगा.

उत्तराखंड में आपदा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स को राज्य सरकार की तरफ से दिवाली का तोहफा दे दिया गया है. दरअसल, शासन ने एसडीआरएफ द्वारा किए जाने वाले रेस्क्यू कार्यों को लेकर प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने के आदेश जारी किए हैं. जारी किए गए आदेश के अनुसार, राज्य में 11 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन पर एसडीआरएफ कर्मचारियों को विशेष भत्ता दिया जाएगा. आदेश के अनुसार 11 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर यदि कोई रिस्क ऑपरेशन चलता है तो ऐसी स्थिति में संबंधित राजपत्रित अधिकारियों को 1500 रुपए प्रतिदिन और अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारियों को एक हजार रुपए प्रतिदिन का प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःगंगोत्री धाम में भागीरथी नदी में बहा एक युवक, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

दरअसल, मुख्यमंत्री की तरफ से इसको लेकर घोषणा की गई थी और अब उसके अनुपालन में शासन ने आदेश जारी कर दिया है. स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स की तरफ से समय-समय पर कई रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाते रहे हैं. इसमें हाई एल्टीट्यूड पर भी ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा सरकार ने इन स्थितियों को देखते हुए विशेष भत्ता देने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details