देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले अब डराने लगे है. जैसे तेजी से उत्तराखंड में कोरोना पैर पसार रहा है, उसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी व्यवस्थाए नाकाफी साबित हो रही है. ऐसे में सरकार लोगों से घरों से बाहर निकलने की अपील कर रही है. वहीं एतियाहत के तौर पर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के समस्त राजकीय और निजी विश्वविद्यालय के साथ सभी महाविद्यालयों को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक बंद करने के निर्देश दिए है. सोमवार को अपर सचिव एमएम सेमवाल ने इसके आदेश भी जारी कर दिए है.
पढ़ें-कैदियों को पैरोल और जमानत का देने का मामला, HC ने सरकार और डीजीपी से मांगा जवाब