देहरादून: देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना के 192 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार दोबार से कुछ सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है. शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं और कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदम को लेकर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए 403 चिकित्सकों की जल्द नियुक्ति के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा दो हजार से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ को भी तैनात किया जाएगा. यही नहीं स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था से लेकर दूसरे महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं.