उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं हो सकती हैं स्थगित, सरकार जल्द लेगी फैसला - उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं पर सरकार का फैसला

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हुए सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के साथ कई राज्यों ने भी अपने यहां 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द कर दिया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उत्तराखंड सरकार भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं

By

Published : Apr 17, 2021, 5:02 PM IST

देहरादून: आगामी 4 मई से शुरू होने जा रही उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति लगातार बरकरार है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से शासन को उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर एक प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. जिस पर अंतिम निर्णय सरकार को लेना है.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, सभी जिलों में प्रशासन सतर्क

सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग की ओर से शासन को जो प्रस्ताव भेजा गया है उसमें सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाओं को रद्द करने और इंटर की परीक्षाओं को स्थगित करने की बात कही गई है. इस पर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और मुख्य सचिव ओमप्रकाश अपनी सहमति दे चुके हैं. लेकिन इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर सरकार को लगानी है. उत्तराखंड सरकार प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगले कुछ दिनों में इस मामले में फैसला ले सकती है.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हुए सीबीएसई और आईसीएसीई बोर्ड के साथ कई राज्यों ने भी अपने यहां 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द कर दिया. लेकिन उत्तराखंड सरकार ने अभीतक बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. ऐसे में उत्तराखंड बोर्ड के छात्र असमंजस की स्थिति में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details