उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन में कटौती पर लगेगी रोक, प्रस्ताव तैयार - uttarakhand health employees

स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन में कटौती पर जल्द ही रोक लग सकती है. गौरतलब है कि पिछले दिनों चिकित्सकों का आंदोलन मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद स्थगित हो गया था. जिसके बाद अब कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

dehradun
वेतन कटौती पर रोक लगा सकती है सरकार

By

Published : Sep 14, 2020, 11:49 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग को जल्द सरकार पूरा करने जा रही है. दरअसल, स्वास्थ्य कर्मी एक दिन के वेतन कटौती को रोकने की मांग कर रहे थे. जिस पर स्वास्थ्य महानिदेशालय ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. अब उम्मीद की जा रही है कि आगामी कैबिनेट में इस पर मुहर लगाई जा सकती है.

पढ़ें-एयरफोर्स के लिए जल्द होगा भूमि का चयन, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बता दें कि पिछले दिनों चिकित्सकों के आंदोलन को मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद स्थगित करवाया गया था, तो वहीं नर्सों भी अपने विरोध का बिगुल फूंका हैं. चिकित्सक, नर्स एसोसिएशन, फार्मासिस्ट और टेक्नीशियन की अपनी-अपनी कई मांगें हैं. लेकिन इसमें इनकी कॉमन मांग वेतन में हो रही कटौती को भी रोकना है. स्वास्थ्य कर्मियों की इन्हीं मांगों को लेकर सरकार अब इस पर करीब-करीब फैसला कर चुकी है.

इससे पहले सफाई कर्मी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन में कटौती पर भी सरकार ने फैसला वापस लिया था. अब सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में भी चिकित्सकों, नर्सों, फार्मासिस्टों और टेक्नीशियन के वेतन कटौती के फैसले को भी वापस लेने की तैयारी कर रही है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इस पर प्रस्ताव तैयार कर लिया है और जल्द ही आने वाली कैबिनेट में भी इस पर निर्णय हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details