देहरादून:देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के चलते किसानों के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि फसलों की कटाई के लिए ना ही अन्नदाताओं को मजदूर मिल पा रहे हैं और ना ही कोई मशीनरी उपलब्ध हो पा रही है. ऐसे में ETV Bharat ने किसानों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था. इस खबर का संज्ञान लेते हुए अब राज्य सरकार आगामी 15 अप्रैल को फसलों की कटाई के संबंध में बड़ा फैसला लेने जा रही है.
राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने ETV Bharat से बताया कि मौजूदा समय में किसानों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. क्योंकि किसानों ने जो कॉपरेटिव बैंक से खेती करने के लिए ऋण लिया है. उसके भुगतान की समय सीमा को 3 महीने बढ़ा दिया गया है. यानी इन 3 महीनों में उन्हें कोई भी किस्त जमा नहीं करनी होगी. वहीं, किसानों की खड़ी तैयार फसल के संबंध में चर्चा भी गई है, जिस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा.