देहरादून:नैनीताल हाईकोर्ट (nainital high court) के चारधाम यात्रा (chardham yatra ban) पर रोक लगाने के बाद भी राज्य सरकार ने एसओपी जारी कर दी है. जारी एसओपी के अनुसार पहला चरण एक जुलाई से शुरू होगा. जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के लोगों के लिए ही चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी.
यहां के स्थानीय लोग ही संबंधित धाम में दर्शन कर पाएंगे. यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा. चारधाम में दर्शनों के लिए 72 घंटे पहले की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट को जरुरी किया गया है. दूसरे चरण की यात्रा 11 जुलाई को शुरू होगी. जिसमें प्रदेशवासियों के लिए यात्रा की अनुमति दी गई है.