देहरादून:कोरोना की दहशत के बीच आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक बुलाई गई, जिसमें कोरोना से लड़ने के लिये कई फैसले किए गए हैं.
जानकारी देते शासकीय अधिवक्ता मदन कौशिक. कैबिनेट फैसले:-
- कोरोना में बढ़ाया गया 10 करोड़ का बजट, सरकार ने जारी किये कुल 60 करोड़ रुपये.
- हर विधायक अपनी निधि से कोरोना से लड़ने के लिए देगा 15 लाख रुपये.
- जरूरत पड़ने पर GMVN-KMVN के गेस्ट हाउस और स्टेडियम को उपयोग में लाया जाएगा.
- आज से सभी मॉल भी 31 तारीख तक किये जाएंगे बंद.
- कैबिनेट में रोस्टर प्रणाली पर लिया गया फैसला. पहले की तरह रहेगी रोस्टर प्रणाली. पहला पैड रहेगा आरक्षित, जल्द ही निपटाएं जाएंगे बैकलॉग.
- वित्तीय प्रबंधन के लिए सरकार एक अर्थशास्त्री नियुक्त करेगी. इनका वेतन बातचीत कर किया जाएगा निर्धारित.
गौर हो कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले से लोग खौफजदा हैं. सरकार जिसे महामारी घोषित कर चुकी है. वहीं उत्तराखंड सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 60 करोड़ रुपए जारी किए हैं. 50 करोड़ सरकार और 10 करोड़ मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी किये गए हैं. वहीं, सभी विधायक अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सीएमओ को देंगे. इस धनराशि से दवाइयों, उपकरणों के साथ ही प्रदेश भर में आइसोलेशन वार्डों की व्यवस्था की जाएगी.
पढ़ें- कोरोना वायरस: मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,अधिकारियों को एहतियात बरतने के दिए निर्देश
बता दें कि उत्तराखंड में अबतक कोरोना से संक्रमित एक मरीज है. 83 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमें से 29 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है. इनमें 28 सैंपल नेगेटिव और एक सैंपल कोरोनावायरस को लेकर पॉजिटिव पाया गया है.