उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: महाकुंभ के लिए SOP जारी, अगले कुछ दिनों में लागू करने पर होगा निर्णय

हरिद्वार महाकुंभ के लिए उत्तराखंड सरकार ने एसओपी जारी कर दी है. हालांकि, अभी तक एसओपी प्रभावी नहीं की गई है. एसओपी को जल्दी ही प्रभावी किया जाएगा.

Haridwar Mahakumbh 2021
Haridwar Mahakumbh 2021

By

Published : Feb 11, 2021, 3:53 PM IST

देहरादून: आगामी महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर किए जा रहे सभी कार्य लगभग पूरे किए जा चुके हैं. बीते दिन उत्तराखंड शासन ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एसओपी भी जारी कर दी है. हालांकि, यह एसओपी अभी प्रभावी नहीं हुई है. आगामी कुछ दिनों में इस एसओपी को प्रभावी बनाए जाने पर निर्णय लिया जा सकता है.

वही, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि महाकुंभ में होने वाले पर्व स्नान पर भीड़ का आकलन पहले ही किया जा चुका है. मुख्य सचिव के अनुसार पर्व स्नान पर अधिकतम 10 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं. इसके साथ ही मुख्य शाही स्नान यानी 12 और 14 अप्रैल को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिकतम 50 लाख तक होने की संभावना है. हालांकि, एसओपी जारी कर दी गई है, जिसे प्रभावी करने के लिए अगले दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही महाकुंभ मेले की अवधि को घटाने पर भी विचार चल रहा है.

पढ़ें- जल प्रलयः जोशीमठ पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

यही नहीं, महाकुंभ मेले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के लिए भी राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. इसके साथ ही डीआरडीओ के माध्यम से महाकुंभ परिसर में 2 हजार बेड का अस्पताल स्थापित किया जा रहा है. गुरुवार को दूसरा स्नान, मौनी अमावस्या का जारी है. इसमें 4 से 5 लाख लोगों के आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details