देहरादून: आगामी महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर किए जा रहे सभी कार्य लगभग पूरे किए जा चुके हैं. बीते दिन उत्तराखंड शासन ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एसओपी भी जारी कर दी है. हालांकि, यह एसओपी अभी प्रभावी नहीं हुई है. आगामी कुछ दिनों में इस एसओपी को प्रभावी बनाए जाने पर निर्णय लिया जा सकता है.
वही, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि महाकुंभ में होने वाले पर्व स्नान पर भीड़ का आकलन पहले ही किया जा चुका है. मुख्य सचिव के अनुसार पर्व स्नान पर अधिकतम 10 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं. इसके साथ ही मुख्य शाही स्नान यानी 12 और 14 अप्रैल को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिकतम 50 लाख तक होने की संभावना है. हालांकि, एसओपी जारी कर दी गई है, जिसे प्रभावी करने के लिए अगले दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही महाकुंभ मेले की अवधि को घटाने पर भी विचार चल रहा है.