देहरादून:उत्तराखंड की वादियां हमेशा से सभी को अपनी और आकर्षित करती रहती हैं. उत्तराखंड के पहाड़, यहां के झरने, यहां की नदियां इतनी खूबसूरत हैं कि एक बार जो यहां पर आ जाए उसका शायद यहां से जाने का मन नहीं करता. साल के 12 महीने यह पहाड़ जितनी खूबसूरत लगते हैं. उससे बहुत ज्यादा खूबसूरत बर्फबारी के दौरान दिखाई देते हैं. लेकिन अब उत्तराखंड में एक नया ट्रेंड शुरू हो रहा है. दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के युवा अब उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच सात फेरे ले रहे हैं. उत्तराखंड में यह तेजी से स्नो वेडिंग (snow wedding in uttarakhand) का कल्चर बढ़ रहा है, जिससे ना केवल उत्तराखंड को एक नई पहचान मिल रही है, बल्कि यहां पर व्यवसाय करने वाले लोगों को भी यह कुछ अलग लग रहा है. राज्य सरकार भी इसको बढ़-चढ़कर प्रमोट करने में लगी हुई है.
कल्पना कीजिए बर्फबारी में हो सात फेरे:अगर आप शादी का प्लान कर रहे हैं तो आप कल्पना कीजिए कि आपकी शादी के तमाम कार्यक्रम और रीति-रिवाज एक ऐसी जगह पर हो रहे हैं. जहां पर चारों तरफ बड़े बड़े पहाड़ और पहाड़ों की चोटियों से आपके वेडिंग डेस्टिनेशन तक बर्फबारी हो रही हो. आप इस बात की कल्पना कर सकते हैं कि जब आप सात फेरे ले रहे हो तो बाहर हल्की हल्की बर्फबारी आपके इन पलों की दवा बन रही हो.
जी हां, उत्तराखंड में तेजी से ऐसे शादी करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, जो यह चाहते हैं कि वह इस खास पल को कुछ खास तरीके से सेलिब्रेट करें. उत्तराखंड के नैनीताल, अल्मोड़ा मसूरी और जोशीमठ के औली सहित त्रियुगीनारायण में शादी करने वाले लोग संपर्क कर रहे हैं और यह पूछ रहे हैं कि किस दिनों में इन जगहों पर बर्फबारी हो सकती है.
आ रही है ऐसी बुकिंग:नैनीताल में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल जगाती बताते हैं कि अब तक नैनीताल और आसपास के इलाकों में होटल बुकिंग करने वालों की जो कॉल आती थी वह एक या दो दिन के लिए ही होती थी, यानी वह यहां पर अपने परिवार के साथ आकर घूमना चाहते हैं. यहां की वादियों का आनंद लेना चाहते हैं. लेकिन इस बार तेजी से एक नया ट्रेंड सामने आया है. लोग होटल बुकिंग के साथ-साथ वेडिंग प्वाइंट भी बुकिंग करवा रहे हैं और यह वेडिंग पॉइंट उन स्थानों पर चाहते हैं, जहां पर बर्फबारी अच्छी खासी हो और अगर वेडिंग प्वाइंट में भी उन्हें बुकिंग नहीं मिल रही है तो उन इलाकों में होटल बुक करवा रहे हैं. जहां पर दिसंबर के अंत में या जनवरी और फरवरी में बर्फबारी अच्छी खासी मिलेगी.
कमल जगाती कहते हैं कि उत्तराखंड के लिए एक सुखद और अच्छी खबर है कि लोग अब इस ओर भी ध्यान दे रहे हैं. आज से पहले शायद ही किसी ने इस बात के लिए सोचा होगा कि लोग इस तरह से भी अपनी शादी प्लान कर सकते हैं, लेकिन जब उनके पास कॉल आ रहे हैं और पूछताछ लोग करते हैं, तो उन्हें लगता है यह उत्तराखंड को एक नई पहचान दिला सकता है.