उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, धामी सरकार बढ़ाने जा रही सुविधाएं, सफर के साथ सब्सिडी पर बड़ा फैसला

उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर. जल्द ही सरकार खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने जा रही है. इन सुविधाओं में दैनिक भोजन भत्ता, सफर के साथ सब्सिडी को बढ़ाया जाएगा. जल्द ही धामी सरकार कैबिनेट में इसे लेकर प्रस्ताव लाने वाली है.

Etv Bharat
खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2023, 4:28 PM IST

देहरादून: खेल के प्रति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए धामी सरकार लगातार कोशिश कर रही है. सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया सरकार ने खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का फैसला लिया है. राज्य सरकार अवस्थापना विकास पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने का फैसला लिया है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया मुख्यमंत्री मार्गदर्शन में खेल विभाग ने खिलाड़ियों के हितों के लिए यह फैसला लिया है. अब खेल अवस्थापना विकास पर जो सब्सिडी पूर्व में दी जाती थी उसे बढ़ाकर पहाड़ में 70 फीसदी, मैदान में 50 फीसदी कर दिया गया है. जल्द ही कैबिनेट में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा.

बता दें उत्तराखंड में अगले साल नेशनल गेम्स प्रस्तावित है. धामी सरकार की कोशिशें हैं कि नेशनल गेम्स से पहले प्रदेश में इस तरह का माहौल विकसित किया जाये जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके. सरकार अपनी तमाम नीतियों और योजनाओं के जरिये प्रदेश में नए खिलाड़ियों को अनुकूल माहौल प्रदान कर रही है. इसी कड़ी में पहले 2016 में प्रदेश सरकार ने खेलों में निजी निवेशकों को अवस्थापना के क्षेत्र से जोड़ने के लिए खेल अवस्थापना नीति लागू की. मगर धरातल पर इसका उतना असर देखने को नहीं मिला.

पढ़ें-सनातन पर अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ अखाड़ा परिषद की आपात बैठक, 3 प्रस्ताव किए पास, स्वामीनारायण संप्रदाय पर बैन की मांग

2016 में लाई गयी खेल अवस्थापना नीति प्रदेश में लागू तो की गई लेकिन यह बेहद जटिल और पेचीदगी भरी थी. जिसका लाभ ना तो खेलों और ना ही खिलाड़ियों को मिला. इस नीति में वर्तमान धामी सरकार ने संशोधन करने का फैसला लिया है. जल्द इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा संशोधन के जरिये हम खेल सुविधाओं में विकास करने जा रहे हैं. सब्सिडी को भी बढ़ाया जा रहा है.

पढ़ें-ए राजा के बयान पर भड़के साधु-संत, अखाड़ा परिषद ने नागा संन्यासियों का किया आह्वान, कहा- ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

बता दें उत्तराखंड के खिलाड़ियों को दैनिक भोजन भत्ता पूर्व में 250 रुपए मिलता था. जिसे बढ़ाकर अब भारतीय खेल प्राधिकरण की तर्ज पर 480 प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी किया गया है. इसके अलावा अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को AC बस और थर्ड AC रेल कोच में सफर की सुविधा भी उत्तराखंड सरकार देने वाली है. वहीं, इसके अलावा 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को हर महीने 2 हजार की धनराशि भी सरकार उपलब्ध कराने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details