देहरादून: लॉकडाउन ने लोगों की कमाई पर बुरा असर डाला है. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय के साथ ही एडवेंचर गेम्स जुड़े लोगों को भी भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार प्रदेश के होटल व्यवसायियों और एडवेंचर गेम्स से जुड़े लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में पर्यटन को बहुत नुकसान हुआ है. क्योंकि लॉकडाउन के चलते चारधाम यात्रा प्रभावित हुई है. जिसकी वजह से टूर ऑपरेटर्स, होटल, एडवेंचर्स गेम्स से जुड़े लोग प्रभावित हुए हैं.
एडवेंचर स्पोर्ट्स को सरकार का तोहफा ऐसे में सरकार ने होटल इंडस्ट्री के लोगों को छूट दिए जाने का निर्णय लिया है. लॉकडाउन के दौरान होटलों में बिजली की खपत नहीं हुई है. जिसकी वजह से होटल व्यवसायियों को बिजली दरों के टैक्स में छूट दी जाएगी. राज्य सरकार जल्द ही आदेश जारी करेगी.
ये भी पढ़ें:प्रवासियों के लिए अपने ही बने 'पराए', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसके साथ ही सतपाल महाराज ने यूटीडीबीसी रजिस्टर्ड रिवर राफ्टिंग गाइड्स को 5000 रुपए की आर्थिक मदद देने की बात भी कही है. साथ ही रिवर राफ्टिंग फॉर्मों से एनुअल रिन्यू चार्ज भी नहीं लिया जाएगा. सतपाल महाराज के मुताबिक प्रदेश के सभी होटल व्यवसायियों को टैक्स में छूट दिए जाने से करीब 6 से 7 करोड़ का नुकसान राज्य सरकार को होगा. उत्तराखंड सरकार का यह निर्णय प्रदेश के होटल व्यवसाय और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए बड़े तोहफा जैसा है.