देहरादून:समाज कल्याण विभाग प्रदेश में ओबीसी सर्टिफिकेट नवीनीकरण नियमों में बदलाव करने पर विचार कर रहा है. जिसको लेकर शासन स्तर पर काम जारी है. लंबे समय से अन्य प्रमाण पत्रों की तरह ओबीसी प्रमाण पत्र के नवीनीकरण में 3 साल की बाध्यता हटाने की मांग हो रही है. जिसको लेकर शासन स्तर पर विचार- विमर्श कर बाधा हटाने पर विचार किया जा रहा है. वहीं मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अभी शासन स्तर पर मंथन चल रहा है.
उत्तराखंड में ओबीसी प्रमाण पत्र के नवीनीकरण में 3 साल की बाध्यता हटाने को लेकर लंबे समय से ओबीसी वर्ग से जुड़े संगठनों द्वारा मांग की जा रही है, जिसको लेकर अब शासन स्तर पर भी कसरत शुरू हो चुकी है. सरकारी छात्रवृत्ति, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने और सरकारी नौकरियों में आवेदन करते समय आने वाली समस्याओं के चलते यह मांग उठती आई है. जिसको लेकर अब शासन बीच का रास्ता निकालने की जुगत में जुटा है.