देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य सरकार ने भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई है. सरकार ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माने की राशि बढ़ा दी है.
उत्तराखंड में तीरथ सरकार ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ जुर्माना बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है. इसके तहत राज्य में पहली बार मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा. इसी तरह दूसरी बार नियम का उल्लंघन करने पर ₹700 का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही तीसरी बार भी मास्क नहीं पहनने पर कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उसके खिलाफ ₹1000 का जुर्माना लगाना तय किया गया.