उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मास्क नहीं पहना तो देने पड़ सकते हैं ₹500 से ₹1000 - तीरथ सरकार ने बढ़ाई जुर्माने की राशि

तीरथ सरकार ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ जुर्माने की राशि बढ़ा दी है. इसके तहत अब मास्क नहीं पहनने पर ₹500 से ₹1000 तक जुर्माना देना पड़ सकता है.

khatima
देहरादून

By

Published : Apr 29, 2021, 9:55 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य सरकार ने भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई है. सरकार ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माने की राशि बढ़ा दी है.

उत्तराखंड में तीरथ सरकार ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ जुर्माना बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है. इसके तहत राज्य में पहली बार मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा. इसी तरह दूसरी बार नियम का उल्लंघन करने पर ₹700 का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही तीसरी बार भी मास्क नहीं पहनने पर कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उसके खिलाफ ₹1000 का जुर्माना लगाना तय किया गया.

ये भी पढ़ेंः चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी कोरोना पॉजिटिव

इसके अलावा यूज किए गए मास्क को रेडबॉक्स के अलावा कहीं और फेंका तो उन पर भी ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा. आदेश में लिखा है कि इस दौरान जुर्माने के साथ ही संबंधित विभाग उक्त व्यक्ति को 4 मास्क निशुल्क उपलब्ध कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details