देहरादून:उत्तराखंड में अब सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं महंगी हो गई हैं. उत्तराखंड कैबिनेट ने तमाम सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के रेट रिवाइज किए हैं. इसमें अटल आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए कुछ रियायत दी गई है. जिसपर अब शासनादेश जारी हो गया है.
उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच शासन ने कैबिनेट के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और भर्ती शुल्क में बढ़ोतरी वाले निर्णय पर शासनादेश जारी कर दिया है. बता दें कि अगस्त माह में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान सरकारी अस्पतालों में शुल्क बढ़ाए जाने पर मोहर लगाई गई थी. जिस पर शासनादेश जारी होने के बाद अब यह बढ़ी हुई कीमतें मरीजों को चुकानी होगी.